बीकानेर स्वर्गीय बृजू भा व्यास स्मृति फागणिया फुटबाल का मैच शनिवार को शाम चार बजे पुष्करण स्टेडियम में होगा। फागणिया फुटबाल आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मैच को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि होली की मस्ती से भरपूर यह मैच महिला स्वांग के बीच होगा। इसके लिए प्रविष्टियां 26 फरवरी तक की जा सकेगी। बिना प्रविष्टि के मैच खेलने की अनुमति नही दी जाएगी।
...
News: Fagnia Soccer News, Bikaner News