वायुसेना पोकरण स्थित चंदन फायरिंग रेंज में 28 फरवरी को पहली बार रात में अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील मौजूद रहेंगी। ‘वायुशक्ति 2010’ के नाम से होने वाले इस प्रदर्शन में पहली बार अवाक्स टोही विमान भी शामिल होंगे। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाईक के मुताबिक इस प्रदर्शन में वायुसेना के सभी अग्रिम पंक्ति के युद्धक विमान और हेलीकॉप्टर नवीनतम लेजर गाइडेड बमों के अलावा मिसाइलों, राकेटों के जरिए लक्ष्य पर निशाने साधेंगे। इस दौरान विश्व प्रसिद्ध सूर्यकिरण विमानों व सारंग हेलीकॉप्टरों की टीमें भी अपना...
News: Air force's News, National News