मुख्यमंत्री ने किया हार्ट अस्पताल का उद्घाटन

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से स बद्ध पीबीएम अस्पताल परिसर में नवनिर्मित हल्दीराम मूलचंद सेन्टर फॉर कार्डियोवेस्कुलर साइंस एण्ड रिसर्च के ‘ए’ ब्लॉक का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। इस सेन्टर का निर्माण हल्दीराम चैरिटेबल सोसायटी एवं राज्य सरकार की जन सहभागिता योजना के तहत किया गया है। योजना के तहत इस पर कुल 28 करोड रुपए खर्च होने हैं इसमें 14 करोड रूपए राज्य सरकार तथा 14 करोड रूपए की राशि हल्दीराम परिवार द्वारा वहन की जाएगी। अभी तक 19 करोड रूपए खर्च हो चुके हैं। इसमें हल्दीराम चैरिटेबल सोसायटी की ओर

Read more...


News: Heart HospitalNews , Ashok GehlotNews , BikanerNews