बीकानेर पी.बी.एम अस्पताल परिसर में स्थित कांडियोवेस्कुलर साइंसेज सेन्टर का उद्वघाटन अब 28 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगें। पहले यह कार्यक्रम 27 जनवरी को होना था। लेकिन इस दिन दिल्ली में मुख्यमंत्रीयों की बैठक बुलाए जाने के कारण कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। कार्यक्रम को लेकर अस्पताल ए ब्लॉक में तैयारियां जोरों पर चल रही है। अस्पताल अधीक्षक डॉ.विनोद बिहाणी ने बताया कि सेन्टर के उद्वघाटन को लेकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजा बाबू पंवार इन दिनों जयपुर में है।
News: Kandioveskulr Sciences CenterBikaner