बीकानेर पुष्करणा सामूहिक सावा एक छत्त के नीचे हो से संबंधित अपील के पोस्टर का लोकार्पण गायत्री मंदिर में पंडित जुगलकिशोर ओझा, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.जी. बिस्सा, महामंत्री सुभाष जोशी व कर्मचारी नेता ओमप्रकाश बोहरा, भैरूरतन बोहरा ने किया। पेम्पलेट में समाज के लोगों से एक ही छत्त के नीचे विवाह करने की अपील की गई है। पेम्पलेट के लेखक विष्णु नारायण बिस्सा ने पुष्करणा समाज के लोगों से वर्तमान महंगाई को देखते हुए एक ही छत्त के नीचे सामूहिक विवाह करने का आह्वान किया। पेम्पलेट में अलग-अलग विवाह
News: Juglkisor OjhaBikaner