देश के शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के रुख के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 53.05 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,253.82 अंकों पर खुला। गुरुवार को यह 16,306.87 पर बंद हुआ था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' मामूली गिरावट के साथ 4866.15 पर खुला। गुरुवार को यह 4867.25 पर बंद हुआ था।
News: Stock market News, Mumbai News