नाचेंगे बाराती सजेंगी डोलियां

बसंत पंचमी के अबूझ सावे के मौके पर बुधवार को सावों की धूम रहेगी। दो महीने बाद शादी समारोह होने के कारण लोगों ने अपनों की शादियों की विशेष तैयारियां की है। मंगलवार को शहर में शादियों की रौनक साफ दिखाई दे रही थी। मलमास हटने के साथ ही मांगलिक कार्य आरंभ हो चुके है और बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर कई जोड़े परिणय सूत्र बंधकर सदा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। अबूझ सावा होने से शहर में शादियों की भरमार है, जिसके चलते लगभग सभी मैरिज हॉल और गार्डन बुक हो चुके हैं,Tag: Basant Panchami

Read more...

Post a Comment

Previous Post Next Post