रिद्धि-सिद्धि फैशन का लक्की ड्रा संपन्न
बीकानेर रिद्धि-सिद्धि फैशन क्वात्रा कॉम्पलेक्स तोलियासर भैरुजी गली द्वारा चलाई गई लक्की ड्रा स्कीम का ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कोमल खत्री के मोबाईल हैण्डसेट निकला। अन्य ग्राहकों के भी आकर्षक ईनाम निकाले गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा गुप्ता ने की। फर्म संचालक रूपेश गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही एक और ईनामी कूपन स्कीम ग्राहकों के लिए शुरू करने जा रहे हैं।
...News: Riddhi News, Rupesh Gupta News, Bikaner News