दर्शन के बिना राष्ट्र का संचालन असंभव - सोमगिरीजी

बीकानेर - बिना दर्शन के कोई संस्था या राष्ट्र नहीं चलता जिसका दर्शन भारतीय संस्कृति के अनुकूल है तो वह संस्था एक नासूर बन जाएगी। यह उदगार संवित सोमगिरीजी महाराज ने बुधवार को टाउन हॉल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अधिवेशन के उदघाटन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जब किसी संगठन का कोई सदस्य बनता है तो उसका लाभ भी होता है और नुकसान भी । सदस्य बनने वाले व्यक्ति की चेतना को सम्बल मिलता, उसकी बुद्धिगत और अस्पष्टता दूर होती है और वह विराट की ओर कदम बढाता है जबकि खतरा...

Read more...


News: ABVP News, Somgiriji News, Akhil Bhartiya Vidhyarthi Parishad News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post