बीकानेर - नगर निगम की साधारण सभा की बैठक बुधवार को मात्र दस मिनट में ही गत बैठक की पुष्टि व समितियों के गठन पर सर्वसहमति के साथ सम्पन्न हो गई । गांधी म्यूनिसिपल हॉल में निगम महापौर भवानीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के शुरू होते ही महापौर ने दूसरी बैठक के दोनों विचारणीय बिन्दुओं को सदन में रखा जिसे पक्ष-विपक्ष के उपस्थित पार्षदों ने हाथ खडेकर अपनी सहमति जता दी । दोनो बिन्दुओं पर सहमति बनते ही महापौर ने साधारण सभा की बैठक के सम्पन्न होने की घोषणा कर दी । साधारण सभा की...
News: Bikaner Municipal Corporation News, Bikaner Nagar Nigam News, Bikaner News