गणतंत्रा दिवस समारोह पर झांकियों की अगुवाई करेगी राजस्थान की झांकी
.jpg)
नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्रा दिवस समारोह की मुख्य परेड में इस बार राजस्थान की बहुरंगी झांकी सभी झांकियों की अगुवाई करते हुए सबसे आगे चलेगी। प्रदेश की इस झांकी में जयपुर, राजस्थान के ’जंतर-मंतर‘ की प्रतिकृति अपनी कलात्मकता और इतिहास की छटा बिखेरती दिखाई देगी। राजस्थान ललित कला अकादमी के प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि झांकी की परिकल्पना जयपुर के पारस भंसाली और थ्री-डी मॉडल भी हरशिव शर्मा ने तैयार किया है।जयपुर के एतिहासिक जंतर-मंतर की इस झांकी के अग्रभाग में जयपुर के विशेष स्थापत्य द्वार
News: Rajasthan Day celebrations