शिक्षित महिला पूरे समाज को शिक्षित करती है

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया ने कहा है कि एक शिक्षित महिला अपने परिवार को ही नहीं अपितु पूरे समाज को सुशिक्षित और सुसंस्कृत करती है।  डा.केवलिया  बुधवार को महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर संभाग की ओर से नारी निकेतन  में महिला शिक्षा एवं महिला स्वरोजगार विषयक एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्यवक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा के लिए भक्तवत्सलम समिति,डा.राधाकृष्णन समिति,नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत अनेक प्रयास हुए,जिनसे महिला शिक्षा का विकास हुआ। इस सदी में सर्वशिक्षा अभियान,त्वरित महिला साक्षरता कार्यक्रम,बालिका शिक्षा प्रोत्साहन आदि योजनाओं से बालिका शिक्षा को बढावा मिला है।  डॉ.केवलिया...

Read more...


News: Dr. Madan Kevlia News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post