मौसम में दिखने लगी है फाल्गुनी फिजा

बीकानेर कोहरे तथा जाडे की जुगलबंदी विदा हो   चुकी है। बस, सांय- सवेरे जरूर ठंडक अपना राग कुछ समय अलाप जाती है।  फिजां में फागुन की धुन घुलने लगी है। बीती रात हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को सुहावना बना दिया। दिनभर बादल छाये रहे, लेकिन ठण्ड का अहसास न के बराबर था। मौसम के व्यंजन भी धीरे-घीरे ओझल हो रहे हैं। गजक, मूंगफली की खरीदारी घट गई है और ठंडे पेयों, आइसक्रीम की खपत बढ गई है। दिन लंबे महसूस      होने लगे हैं और दोपहरी अलसाने लगी है। शंकर पूजा का आराधना पर्व बस, आने...

Read more...


News: Falguni season News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post