बीकानेर सैन्य छावनी क्षेत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल के सर्वेंट क्वार्टर में एक माह तक बंधक बनाकर नाबालिग लडकी का देहशोषण करने वाले आरोपी लालंचद नायक को सदर थाना पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस सनसनीखेज मामले की तहकीकात कर रहे मदनलाल कडवासरा ने बताया कि पीडिता का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया है और उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसका अपहरण कर देहशोषण करने वाला लालचंद नायक सैन्य छावनी क्षेत्र के चोर रास्ते से लेकर सर्वेट क्वार्टर में लाया था। इस मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव मिश्रा के...
News: Lt Col Rajeev Misra News, Bikaner News