बीकानेर महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल समेत प्रदेश की राज्यपाल और अन्य प्रमुख लोगों के बीकानेर आगमन के कार्यक्रम को लेकर यहां प्रशासन और पुलिस अमला विगत सप्ताह भर से व्यस्त है। महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसे लेकर आज हुई रिहर्सल में नाल से लेकर देशनोक निकले प्रशासन और पुलिस काफिले में संभागीय आयुक्त प्रतिमसिंह आईजी मेघचंद्र मीणा, जिला कलक्टर श्रेया गुहा, जिला पुलिस अधीक्षक एच.जी. राघवेन्द्र सुहासा के अलावा प्रशासन और पुलिस के अधिकारीगण शामिल थे। बताया जाता है कि राज्यपाल प्रभा राव व विधानसभा...
News: Pratibha Patil News, Bikaner News