बीकानेर नाल एयर पोर्ट पर महामहिम के पहुंचने पर राजस्थान विधान सभा के सरकारी मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल,नगर निगम बीकानेर के महापौर भवानी शंकर शर्मा,संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह,पुलिस महानिरीक्षक मेघचन्द मीणा,जिला कलक्टर श्रेया गुहा,जिला पुलिस अधीक्षक एच.जी.राघवेन्द्र सुहासा व पूर्व न्यासी हीरा लाल हर्ष ने गुलदस्ते भेंट कर उनकी अगवानी की। महामहिम के सरकिट हाउस में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। जिला कलक्टर श्रेया गुहा ने महामहिम को जिला स्तरीय अधिकारियों का परिचय दिया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी शिष्टाचार भेंट की। महामहिम राज्यपाल श्रीमती प्रभाराव ...
News: Governor Prabha Rau News, Bikaner News