उपभोक्ता होलसेल भण्डार की पुनर्मतगणना संपन्न

बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के संचालक मंडल की पुनर्मतगणना आज सुबह गहमा गहमी के माहौल में संपन्न हो गई, जिसमें संचालक मंडल के पांच सदस्यों में जुगलकिशोर आचार्य, गीतादेवी शर्मा, सईद अहमद, विक्रमसिंह तथा लखनसिंह को निर्वाचन अधिकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिशाषी अधिकारी रणवीरसिंह ने पुनर्मतगणना के बाद विजयी घोषित किया। विजयी उम्मीदवारों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। अब होलसेल भंडार संचालक मडल के 10 सदस्य हो गये है। गौरतलब रहे कि संचालक मंडल के चुनाव 26 जुलाई 08 को हुए थे और उसी दिन मतगणना की गई, जिसमें 11 मत...

Read more...


News: Holsel Punrmtgnna News, Bikaner News