राज्य सरकार ने शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी कर दी है। गहलोत ने बजट भाषण में घोषणा की है कि 100 से ज्यादा यूनिट खर्च करने वाले शहरी उपभोक्ताओं को दस पैसा पर यूनिट अतिरिक्त उपकर देना होगा। यह उपकर नगर निकाय के उपभोक्ताओं पर उपकर बढ़ाया गया है।गहलोत ने घोषणा की है कि ग्र्रामीण सेवा के तहत 74 पदों के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 100 नए पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे। एक हजार पशु केन्द्रों को क्रमोन्नत किया जाएगा। 100 नए पशु...