जयपुर। सबसे सस्ते हवाईअड्डे के खुलने का इंतजार है। देश का पहला सबसे सस्ता हवाईअड्डा जयपुर के नजदीक बनेगा। दिल्ली से 160 किलोमीटर दूर ये सबसे सस्ता हवाईअड्डा राजस्थान एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है। देश में पहला सबसे सस्ता हवाईअड्डा बनाने वाली कंपनी के प्रमुख अजय दुआ के अनुसार जब हवाईजहाज को उडान भरने और उतरने पर हर हवाईअड्डे पर कुछ शुल्क देना पडता है। यह शुल्क दूसरे हवाईअड्डे की तुलना में यहां पर सबसे कम रखा जाएगा। साथ ही यहां पर हवाईजहाज का पार्किग शुल्क भी सबसे कम होगा। वहीं विमानन ईधन पर जो सेवा...
News: Jaipur News, Airport News, Jaipur News