डूंगरपुर, विदेशी भाषाओं के साहित्य को जनसामान्य तक उन्हीं की जुबान में सुलभ कराने के एक प्रयास के तहत राजस्थान के दक्षिणांचल वागड के साहित्यकारों ने १३ विदेशी कहानियों का राजस्थानी में अनुवाद करते हुए पुस्तक का स्वरूप प्रदान किया है। इस उदात्त प्रयास के सूत्राधार बने है वागडी साहित्यकार उपेन्द्र अणु। अणु के संपादकत्व में हाल ही निधि प्रकाशन उदयपुर के तत्वावधान में ’आंगास बणता सबद‘ पुस्तक का प्रकाशन किया गया है जिसका शीघ्र ही विमोचन किया जाएगा। षभदेव कस्बे के मूल निवासी उपेन्द्र अणु के साथ इस प्रयास में...
News: Upendra molecules News, Dungarpur News