कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि माह मई-जून 2009 में लगाए गए कृषि ज्ञान एवं आदान शिविरों के दौरान बीज के पैकेट्स में कम बीज उपलब्ध कराने के मामले में किसी भी दोषी को बचाया नहीं जाएगा। साथ ही किसी निर्दोष को फंसाया भी नहीं जाएगा।कृषि मंत्री शून्य काल में इस सम्बन्ध में विधायक श्री राव राजेन्द्र सिंह की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पैकेट्स में कृषकों को कम बीज उपलब्ध कराने के प्रकरणों में आज तक भारत सरकार...
News: Agriculture Minister Hrjiram Burdk News, Jaipur News