नवसंवत्सर 2067 का शुभारंभ कल

चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा मंगलवार से नवसंवत्सर 2067 का शुभारंभ होगा। नवसंवत्सर की शुरुआत के साथ ही ग्रहों का सत्ता परिवर्तन होगा। शोभन नाम के इस हिंदी वर्ष का राजा मंगल होगा, जबकि मंत्री बुध बनेंगे।पं.बंशीधर जयपुर पंचांग निर्माता पं. दामोदरप्रसाद शर्मा ने बताया कि विश्व के राष्ट्रों के संचालन के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का चुनाव और मंत्रिमंडल की तरह ही आकाशीय ग्रहों का मंत्रीमंडल परिवर्तित होता है। ग्रहों के सत्ता परिवर्तन से विश्व में भारत का वर्चस्व नवसंवत्सर का राजा मंगल के नीच राशि में होने से सत्ता पक्ष में परस्पर मतभेद की स्थितियां उत्पन्न होंगी।...

Read more...


News: Nvsnwatsr launched News, 2067 News, National News


Post a Comment

Previous Post Next Post