साहित्यकार पुरोहित की कथाजंलि पर संगोष्ठी 21 को

 बीकानेर युवा साहित्यकार संजय पुरोहित की सद्य प्रकाशित कथाकृति ‘कथाजंलि‘पर पाठक मंच संगोष्ठी का आयोजन 21मार्च रविवार को महारानी सुदर्शन कला दीर्घा,नागरी भण्डार में अपरान्ह चार बजे होगा।  राजस्थान साहित्य अकादमी,उदयपुर  एवं राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् समालोचक डॉ.मदन केवलिया करेंगे तथा वरिष्ठ हिन्दी कथाकार डॉ.मदन सैनी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की पाण्डुलिपि प्रकाशन योजना के अन्तर्गत प्रकाशित इस कृति के विषद् विवेचन के तहत कहानीकार उषा किरण सोनी और युवा साहित्यकार नदीम अहमद ‘नदीम‘ द्वारा पत्र वाचन किया जायेगा और पाठकों द्वारा पाठनीय जिज्ञासाओं...

Read more...


News: Author Sanjay Purohit News, Bikaner News