बीकानेर जिला प्रशासन एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की ओर से आयोजित बीकानेर उद्योग क्राफट मेला २०१० का शुभारंभ बुधवार को शाम छह बजे मेडिकल कॉलेज मैदान में संभागीय आयुक्त प्रीतम सिंह करेंगे। जिला कलक्टर श्रेया गुहा ने बताया कि २५ मार्च तक चलने वाले मेले के दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं व विविध आयोजन होंगे। मेला स्थल पर १८ मार्च को शाम सात बजे से नौ बजे तक जूनियर छात्रा-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, १९ मार्च को पूर्वान्ह ११ बजे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर, औद्योगिक सेमिनार व शाम पांच से साढे छह बजे तक पॉलिथिन मुक्त पर्यावरण विषय पर पोस्टर...
News: Industry Fair News, Medical College Ground News, Bikaner News