बीकानेर राज्य सरकार द्वारा पिछले तीन सालों से राज्य के विभ्न्नि स्कूलों में विधार्थी मित्रों की भर्ती कि गई। लेकिन पिछले साल 27000 हजार विधार्थी मित्रों को सरकार ने बिना कोई कारण बताया हटा दिया था। इन सभी विधार्थी मित्रों ने उच्च न्यायालय के शरण में जाकर वापस अपनी सेवा देना प्रारम्भ कर दिया था। लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश तथा समय समय पर शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये आदेशो के बावजूद भी इनकी नियुक्ति,वेतन,पिछले बकाया वेतन आदी से सम्बन्धित समस्याओं का सामना करना पड रहा है। विधार्थी मित्र के जिलाध्यक्ष जगदीश कडवासरा ने कहा कि...
News: Student friends News, Additional District Education Offi News, Bikaner News