कालाबाजारी बढेगी . बोथरा

बीकानेर रेडीमेड व होजयरी एसोसिएशन ने बढ़ाई गई टैक्स दरें वापिस लेने की मांग को लेकर व्यापारीयों ने आज दुसरे दिन भी कचहरी परीसर में  अपना धरना जारी रखा। व्यापार मंडल के सचिव कन्हैयालाल बोथरा ने कहा 14  प्रतिशत वैट पूरे भारत में कही भी नही है। लेकिन राजस्थान सरकार ने पूरे राजस्थान में रेडीमेड गारमेंट पर 4 प्रतिशत की बजाय 14 प्रतिशत वैट टैक्स लगा दिया है जिससे व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। पूरे  राजस्थान में सीधे 10 प्रतिशत वैट बढ़ाकर सरकार ने इस व्यापार के पनपने की सभी संभावनाएं...

Read more...


News: Readymade and Hojayri Association News, Kanhaiyalal Both News, Bikaner News