चोरो ने तीस लाख पर हाथ साफ किया
बीकानेर पिछले काफी दिनों के बाद शहर में एक बार फिर चोर सकिरये हो गये। बीती रात्री महात्मा गॉधी रोड पर स्थिति राज ज्वैलर्स के शौ रूम से चोरो ने लाखों रूपये का कीमती सामान उडा कर ले गये। बताया जाता है कि चोरो ने ज्वैलर्स के पास की दुकान से दिवार में छेद कर शौ रूम में घुसे तथा वहॉ रखी तिजौरी सहित सोने व चॉदी के सारे जेवरात समेट कर ले गये। जिनकी कीमत 30 लाख रूपये बताई जाती है। इस घटना का पता आज सुबह उस वक्त लगा जब शौ रूम के सरफारज...
News: Choro three million News, Bikaner News