टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम को सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी। जयसूर्या ने मेस्करेनहास के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े। लेकिन ये सिलसिला ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। पूर्व आईसीएल खिलाड़ी अमित उनियाल ने धीमी गति से फेंकी गेंद पर उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। उसके बाद आदित्य तारे और सचिन तेंदुलकर ने पावर प्ले के बचे ओवरों में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के हर खराब गेंद पर बांउड्री मारा। पर जैसे ही पावर प्ले ओवर खत्म हुए, शेन वार्न ने मध्यम गति के गेंदबाज दमित्रि मस्करेनहास के हाथ...
News: Rajasthan Royls News, National News