बीकानेर नत्थूसर गेट के बाहर सियाणा भैरव मंदिर में तीन दिवसीय पंच कुण्डीय भैरव महायज्ञ 5से 7 मार्चा तक सियाणा भैरव मंदिर परिसर में आयोजित होगा। आयोजन समिति के सरक्षंक पं.राधाकिशन पुरोहित ने बताया कि वेदपाठी ब्राह्मणों के सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। महायज्ञ विजय शंकर छंगाणी व यज्ञाचार्य पं. गणेश कुमार के नेतृत्व म होगा। उन्होने बताया कि महायज्ञ में 5 मार्च को सुबह 8 बजे से बारह गुवाड भैरव मंदिर से आयोजन स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के बाद यज्ञाचार्य पं. गणेश कुमार व पं.महेन्द्र ओझा के सानिध्य में...
News: Bhairav temple News, Ntthusr Gate News, Bikaner News