आंठवी बोर्ड की परीक्षा शुरू

बीकानेर जिले में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 148 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। डाईट प्राचार्य कैलाश चन्द्र व्यास के अनुसार सत्र 2009-10 की 8वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले में कुल 31 हजार 752 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 31752 परीक्षार्थियों में राजकीय विद्यालयों के 7866 छात्र व 5918 छात्राएं गैर राजकीय विद्यालयों के 11031 छात्र व 6000 छात्राएं तथा स्वयं पाठी के रूप में 519 छात्र व 418 छात्राएं 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षा दे रहे हैं। मूल्यांकन केन्द्र व 11 संग्रहण केन्द्र स्थापित किये...

Read more...


News: Board Exams News, Bikaner News