बीकानेर जिले में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 148 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। डाईट प्राचार्य कैलाश चन्द्र व्यास के अनुसार सत्र 2009-10 की 8वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले में कुल 31 हजार 752 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 31752 परीक्षार्थियों में राजकीय विद्यालयों के 7866 छात्र व 5918 छात्राएं गैर राजकीय विद्यालयों के 11031 छात्र व 6000 छात्राएं तथा स्वयं पाठी के रूप में 519 छात्र व 418 छात्राएं 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षा दे रहे हैं। मूल्यांकन केन्द्र व 11 संग्रहण केन्द्र स्थापित किये...
News: Board Exams News, Bikaner News