उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले में स्थित रामजानकी मंदिर में भगदड मचने से 60 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो सौ से ज्यादा घायल भी हुए हैं। मृतकों की संख्या बढने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार प्रतापगढ से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर स्थित कुंडा-मनगढ राम जानकी मंदिर के आश्रम में अचानक भगदड मच गई। यह भगदड संत कृपालुजी महाराज के भंडारे के वक्त मची। कृपालु जी महाराज ने आज अपनी धर्मपत्नी के श्राद्ध में भंडारे का आयोजन किया गया था। उत्तर प्रदेश के एडीशनल डीजी बृजलाल ने बताया कि भगदड में 63...
News: Ramjanki Temple News, National News