सूरजमल मीणा ने जलप्रदाय योजनाओं का निरीक्षण किया

बीकानेर, जिले के प्रभारी सचिव सूरजमल मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रा में संचालित जलप्रदाय योजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति के बारें में जानकारी ली।  प्रभारी सचिव मीणा ने गुरूवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी  विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ता और अन्य अधिकारियों साथ लेकर गांवों में बनी सेनेटरी डिग्गियों का अवलोकन किया और वहां उपस्थित ग्रामीणों से पेयजल की उपब्धता पर चर्चा की। उन्होंने गांव रमई (आर.डी.682 ) में बनी डिग्गी के बारे में वार्ड पंच मोहम्द खां से जानकारी ली। यहां से ग्राम पंचायत आडूरी वार्ड संख्या आठ को पेयजल आपूर्ति की जा...

Read more...


News: Surjml Meena News, Bikaner News