शीतलाष्टमी पर बनेगा त्रियोग
बीकानेर इस बार शीतलाष्टमी पर अष्टमी के साथ साथ सोमवार व जेष्ठा नक्षत्र होने से त्रियोग बनने से इस दिन का महत्व बढ गया है। शीतलाष्टमी 8 मार्च को मनाई जाएगी। ज्योतिषियों का कहना है कि सोमवार को ठंडा वार माना जाता है। इस दिन अगर शीतलाष्टमी मनाई जाए तो शुभ फलदायी रहती है। पंडितों का कहना है कि शीतलाष्टमी ठंडे वार को मनाना शुभ फलदायी माना गया है। इस बार अष्टमी ठंडे वार सोमवार को आ रही है। इसलिए इसका महत्व बढ गया है। इसी दिन जेष्ठा नक्षत्र भी है, जो शीतलाष्टमी पूजन के लिए...
News: Shitlashtmi News, Bikaner News