उद्योग क्राफ्ट मेला 17 से 25 मार्च तक
बीकानेर दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों व लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित किये जाने वाले उत्पादों को जनता से रूबरू करवाने तथा उन्हें विपणन हेतु बाजार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 25 मार्च तक स्थानीय कॉलेज के मैदान में बीकानेर उद्योग क्राफ्ट मेला आयोजित किया जा रहा है। इस बार भी मेला ॰5 स्टील डोम में ही लगाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा 28 स्टाले, खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग द्वारा 40 स्टाले, नाबार्ड 15 स्टाले, अन्य संस्थानों एवं उद्यमियों द्वारा 150 स्टाले लगायी...
News: Craft Fair News, RS Awasthi News, Bikaner News