अवैध शराब की पेटियों से भरा ट्रक जब्त

बीकानेर तस्करी के जरिये बीकानेर लाई जा रही अवैध शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक आज अपरान्ह श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने पकडा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस कार्यवाही का खुलासा नहीं किया है मगर विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ग्लूकोज की पेटिय भरे इस ट्रक में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई। मौके पर पुलिस ने दो जनों को हिरासत में भी लिया है, बताया जाता है कि मौके पर जब्त अवैध देशी शराब की कीमत हजारों के पार है।


 

...

Read more...


News: Illicit liquor News, Sridungrgd News, Bikaner News