बीकानेर कल शाम को पब्लिक पार्क के पास हुई अपराधिक घटना के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो झपटमार राह चलती एक वृद्धा के गले में पहनी सोने की चैन झपट ले गये। हालांकि वारदात की शिकार वृद्धा के शोर शराबा मचाने पर वहां लोगों की भीड जुट गई मगर किसी ने भी झपटमारों का पीछा कर उन्हें पकडने का प्रयास नहीं किया।जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय वृद्धा सुधा भार्गव पत्नी मनू भार्गव अपने सार्दुल कॉलोनी स्थित घर जा रही थी, पब्लिक पार्क से गुजरते समय विजय स्तम्भ के पास पीछे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर...
News: Public Park News, Bikaner News