मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले के वयोवृद्ध स्वतंत्राता सेनानी श्री भाणजी भाई के स्वर्गवास पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गहलोत ने अपने संवेदना संदेश कहा है कि भाणजी भाई ने राज्यपाल राव ने डूंगरपुर जिले के वयोवृद्ध स्वतंत्राता सेनानी भाणजी भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
...News: Chief Minister and Governor News, Jaipur News