स्वतंत्राता सेनानी भाणजी भाई की पार्थिव देह रविवार को पंचतत्वों में विलीन हो गई। उनका निधन शनिवार सायं हुआ था। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव फलोज में पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। आज प्रातः बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्रा के सांसद ताराचंद भगोरा, जिला कलक्टर पूर्णचंद्र किशन, जिला पुलिस अधीक्षक डी.एस, चुण्डावत, डूंगरपुर विधायक लालशंकर घाटिया, समाजसेवी शंकर यादव सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंच तिरंगे में लिपटी उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वर्गीय पटेल के अंतिम दर्शनार्थ दूरदराज से ग्रामीण,...
News: Freedom fighter News, brother Banji News, Dungarpur News