बीकानेर महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने विश्वप्रसिद्ध देशनोक मंदिर में मां करणी के दर्शन किये और विशेष पूजा अर्चना व आरती कर विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना की। महामहिम व उनके परिवारजनों को पुजारी मुन्ना महाराज (मिश्रा) ने विधिवत रूप से पूजा करवाई देशनोक मां करणी मंदिर पहुंचने पर राज्य के उद्योगमंत्री राजेन्द्र पारीक और पूर्व मंत्रीडा.बुलाकी दास कल्ला ने गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद महामहिम मंदिर में अपने परिवार के साथ मां करणी की गुफा में पूजा की। महामहिम को सफेद काबा (चूहा) के भी दर्शन हुए। महामहिम ने मुख्य मंदिर सहित परिसर में स्थित...
News: Pratibha Patil News, Bikaner News