बीकानेर भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय कराते-डो फेडरेसन के तत्वाधान मे नेशनल कराते प्रतियोगिता के लिए राजस्थान कराते टीम का ट्रायल सलेकसन 6 मार्च को अजमेर मैं आयोजित होगा । बीकानेर कराते-डो एसोसीऐसन के सचिव व मुख्य कोच सेंसेई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की इसी सन्दर्भ मे बीकानेर जिले के समस्त मान्य संस्थाओं के कराते खिलाडियों का ट्रायल 28 फरवरी को बीकानेर कराते के मुख्य ट्रेनिंग सेण्टर सुचना केंद्र(डाक-बंगला)मैं रखा गया था जिसमे रखे गए ट्रायल मैं बीकानेर के 70 प्रतिभागी चयन ट्रायल मैं प्रतिभागिता कर पाए ।
बीकानेर कराते-डो एसोसीऐसन...
News: Sensui Ganesh News, Karate News, Sports News, Rajasthan Karate News, Bikaner News