होली के त्योहार को बडे ही प्रेम पूर्वक मनाया

बीकानेर शहर वासियों ने होली के त्योहार को बडे ही प्रेम पूर्वक मनाया। चारों तरफ रंग और गुलाल कि महक आ रही थी।जिसक कारण पूरे शहर में रंगों की महक हो गई धुलण्डी के दिन मुख्य आकर्षण तणी तोडऩे का कार्यक्रम रहा। लोग सुबह से ही रंग गुलाल लेकर अपने घर से निकल गये।  अपने परिचितों-मित्रों के जमकर रंग-गुलाल लगाया। मस्ती से सरोबार लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में घूमते रहे, जिसकी वजह से दम्माणी चौक, बिस्सों का चौक, हर्षों का चौक, बारहगुवाड़, नत्थूसर गेट, साले की होली आदि क्षेत्रों में दो दिनों तक रौनक रही। ओझा-छंगाणियों...

Read more...


News: big festival of Holi News, Bikaner News