आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में एयरशो के दौरान भारतीय नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बेगमपेट एयरबेस पर आज से शुरू हुए एयरशो में कई मिग विमान हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान भारतीय नौसेना का 'सागर पवन' एचएलटी-16 किरण ट्रेनर विमान रास्ता भटक गया और बेगमपेट के नजदीक के ओल्ड बोवनपल्ली इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत पर गिर गया। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई जबकि चार आम नागरिक घायल हुए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। उल्लेखनीय है कि नौसेना का सूर्य किरण का दस्ता देश में...
News: plane crash News, Hyderabad News