बीकानेर चैत्रमास की शुक्ल पक्ष को आज लोगों ने शीतला अष्टमी पर्व मनाया। घरों में मटकियों की पूजा अर्चना कर कुमकुम, रोली, गुलराब, छाछ व विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। इस मौके पर गली गली में शीतला माता की सवारी पूजन किया गया और घरों में नई मटकियां भरी गईं। वहीं शीतला गेट स्थित शीतलामाता मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से शीतला माता की पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शीतला माता के दर्शन किये व मनवांछित कामनाएं कीं।...
News: Smallpox mother News, Bikaner News