.jpg)
सदन की मर्यादा तोड़ने वाले राजद और सपा सांसदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के साथ हाथा-पाई कर महिला आरक्षण बिल की प्रतियां छीनने वाले सांसदों राजनीति प्रसाद, सुभाष यादव, अली एजाज और कमाल अख्तर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।उल्लेखनीय है कि इन सांसदों ने आज सदन की मर्यादा को ताक पर रखते हुए हामिद अंसारी के साथ छीना-झपटी की। बिल का विरोध कर रहे गुस्साए सांसद सभापति...
News: parliament News, National News