बेनीवाल और राठौड़ का निलंबन समाप्त

विधानसभा ने भाजपा के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ और विधायक हनुमान बेनीवाल का निलंबन अब समाप्त कर दिया है। इसी के साथ सदन में तीन—चार दिन से चल रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया। इससे पहले विपक्ष की ओर से उप नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि विपक्ष भी गृहमंत्री के खिलाफ पेश निंदा प्रस्ताव पर जोर नहीं देगा। सत्तापक्ष भी भाजपा के दोनों सदस्यों का निलंबन समाप्त करे।बेनीवाल को संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल से आक्रामक भाषा...

Read more...


News: Beniwal Rathore News, Jaipur News