भारत कर सकेगा हेडली से पूछताछ

भारतीय जांच एजेंसियां मुंबई हमले की साजिश में शामिल रहे डेविड हेडली  से पूछताछ कर सकेंगी। यह जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्नी पी चिदम्बरम ने अमरीका के एटार्नी जनरल एवं न्यास विभाग के प्रमुख एरिक होल्डर से हुई बातचीत के बाद आज यहां एक वक्तव्य में दी। होल्डर ने कल रात उन्हें फोन किया था और लंबी बातचीत में कई स्पष्टीकरण दिए। चिदम्बरम ने कहा कि भारत उचित न्यायिक  प्रक्रिया के तहत हेडली से पूछताछ कर सकेगा। यह न्यायिक प्रक्रिया मुकदमे से पहले की या जांच की या मुकदमे की हो सकती है। उन्होंने कहा कि हेडली...

Read more...


News: David Hadlee News, International News


Post a Comment

Previous Post Next Post