मुरलीधर व्यास कलोनी में बंद मकान में चोरों की सैंधमारी

बीकानेर मुरलीधर व्यास कलोनी  में हुई चोरी की वारदात के दौरान अज्ञात चोर अधिवक्ता के बंद मकान में सैंधमारी कर घरेलू सामान समेट ले गये। गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार अधिवक्ता रवि नारायण पुरोहित निवासी ईदगाहबारी के बाहर ने लिखित प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के डी सैक्टर में उसका मकान बंद पडा था, कल अपरान्ह मकान संभालने पहुंचा तो तो दरवाजे के ताला टूटा पडा था और अंदर कमरों और रसोई का सारा सामान गायब था। बताया जाता है कि रसोई में रखे सिलेण्डर] घर का और समाना...

Read more...


News: Murlidhar Vyas Kloni News, Bikaner News