बीकानेर श्री लालेष्वर महादेव मंदिर सम्पदा एवं महन्त गरिमा बचाओं संघर्श समिति के तत्वावधान में श्री लालेष्वर महादेव मंदिर से जुडे महिला साधकों ने आज बैठक कर संघर्श का ऐलान किया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि जब तक देवस्थान आयुक्त मंदिर आकर संवित् सोमगिरिजी महाराज से माफी नहीं मागते तब तक देवस्थान विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर से जुडी प्रमुख साधिका सावित्री शर्मा ने कहा कि संवित् सोमगिरिजी महाराज के विरूद्ध की गई टिप्पणी हमारी आस्था के प्रति चोट है। हमें इस विभाग का मुंहतोड जवाब देना होगा। एकजूट...
News: Maharaj Somgiriji News, Bikaner News