बीकानेर भारतीय संस्कृति को भुलाकर महिला दिवस मनाना और संरक्षण की बातें करना कितना हास्यास्पद है जबकि हिंसा का वीभत्स रूप कन्या भ्रूण हत्या का गोरखधंधा प्रबुद्ध कहलाने वाले वर्ग में निरंतर है, आज विश्व महिला दिवस पर जारी एक बयान में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर तिवाडी ने कहा कि हमारे राष्ट्र में वैदिक काल से मातृशक्ति के अति सम्मान प्राप्त है परंतु पाश्चात्य देशों की नकल पर जबसे समानता व महिला आरक्षण का शोर उठा है तब से महिला हिंसा व शोषण के आंकडों में जबरदस्त बढोत्तरी चिंतन की बात है।...
News: Female feticide News, Ramkisor Tivadi News, Bikaner News