सरकार के तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज महिलाओं को आरक्षण का तोहफा नहीं मिल पाया। सदन के भीतर और बाहर विरोधियों के भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही लगातार पांच बार स्थगित हुई। बिल पेश होने के बावजूद आखिरकर सरकार को विरोधियों के आगे झुकते हुए कदम वापस खींचना पडा। महिला आरक्षण बिल पर अब आज वोटिंग नहीं कराई जाएगी।इससे पहले सदन की मर्यादा आज उस समय तार-तार होती नजर आई जब, महिला आरक्षण विधेयक की खिलाफत कर रहे विराधियों ने सभापति हामिद अंसारी के साथ छीना-झपटी करते हुए...
News: Women Reservation News, National News